सफेद नाखून होते हैं इस बीमारी का संकेत

(Photos Credit: Unsplash)

कई लोगों के नाखून सफेद होने लगते हैं. कई बार नाखूनों पर सफेद निशान का एक कारण ल्यूकोनीशिया भी हो सकता है.

नाखून सफेद होने का कारण मैनीक्योर के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. इसकी वजह से भी नाखूनों पर सफेद धब्बे हो जाते हैं.

नाखूनों का सफेद होना फंगल इंफेक्शन भी हो सकता है. जब गंदगी आपकी स्किन की छोटी-छोटी दरारों में चली जाती है तो उससे फंगल इंफेक्शन का खतरा रहता है. 

नाखूनों का सफेद होना कैल्शियम और जिंक जैसे मिनिरल्स की कमी के भी संकेत हो सकते हैं.

कई बार लिवर में खराबी की वजह से भी आपके नाखूनों पर सफेद निशान आने लगता है. इस तरह के लक्षणों को लंबे समय तक इग्नोर कभी न करें.

नाखूनों पर सफेद रंग की धारियां या फिर इसके रंग में  होने वाले बदलाव हार्ट से जुड़ी बीमारियों की ओर भी इशारा करता है.

नाखून सफेद आर्सेनिक और थैलियम जैसे जहरीले मेटल्स के संपर्क में भी आने से हो सकता है. 

ऐसा तब हो सकता है जब आप खराब खाना खाते हैं या किसी इंडस्ट्रियल एरिया में रहते या जाते हैं.