किन लोगों को मक्के की रोटी नहीं खानी चाहिए

सर्दियों में मक्के की रोटी और सरसों का साग का कॉम्बिनेशन हर किसी को लुभाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मक्के की रोटी सेहतमंद होने के बावजूद कुछ लोगों को इसे खाने से परहेज करना चाहिए? 

मक्के का आटा ग्लूटेन-फ्री और पोषक तत्वों से भरपूर होता है, लेकिन हर शरीर इसे आसानी से पचा नहीं पाता. 

अगर आपकी पाचन शक्ति कमजोर है या आपको अपच की समस्या रहती है, तो मक्के की रोटी खाने से परहेज करें.

जिन लोगों को गैस या पेट फूलने की शिकायत रहती है, उन्हें मक्के की रोटी खाने से बचना चाहिए.

मक्के की रोटी में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा होती है, जो ब्लड शुगर लेवल बढ़ा सकती है. डायबिटीज के मरीज इसे खाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें.  

अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो मक्के की रोटी कम खाएं.

मक्का ग्लूटेन-फ्री होता है, लेकिन कभी-कभी मक्के के आटे में अन्य आटे मिल जाते हैं. ऐसे में एलर्जी वाले लोग इसे खाने से बचें.

मक्के में पोटैशियम की मात्रा अधिक होती है, जो किडनी के मरीजों के लिए नुकसानदायक हो सकता है.