इन लोगों से रहना चाहिए एलोवेरा से दूर

Photos: Pixabay/Pexels

एलोवेरा आमतौर पर त्वचा के लिए लाभकारी माना जाता है

लेकिन कुछ लोगों को इसे चेहरे पर लगाने में सावधानी बरतनी चाहिए.

1. एलर्जी: कुछ लोगों को एलोवेरा से एलर्जी हो सकती है, जिससे खुजली, लालिमा या जलन हो सकती है. इसका परीक्षण पहले करना जरूरी है.

2. त्वचा की संवेदनशीलता: यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो एलोवेरा लगाने से जलन या रिएक्शन हो सकता है. संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को इसे सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए.

3. अत्यधिक सूखापन: कुछ लोग एलोवेरा के जूस का उपयोग करते हैं, जो अगर अधिक मात्रा में लगाया जाए तो त्वचा को सूखा सकता है.

4. इन्फेक्शन का जोखिम: अगर त्वचा पर पहले से ही कोई घाव या इन्फेक्शन है, तो एलोवेरा लगाने से स्थिति बिगड़ सकती है.

5. ब्लड थिनर: अगर आप खून पतला करने वाली कोई दवाई ले रहे हैं. तो इसका इस्तेमाल ना करें.

6. डायबिटिक लोग: जो लोग डायबिटीज की दवा ले रहे हैं. वह भी एलोवेरा का इस्तेमाल करने से बचे.

7.डॉक्टर की सलाह: अगर आप किसी भी तरह की दवा लेते हैं या किसी बीमारी के शिकार है हैं. तो एलोवेरा का इस्तेमाल करने से पहले सलाह ले.