Jaggery tea 2

इन वजहों से नहीं खाने चाहिए चाय के साथ बिस्किट

gnttv com logo
cropped Gulkand Chai Recipe Indian Rose Tea 2

कई लोगों को सुबह के नाश्ते में चाय के बिस्किट खाने की आदत होती है. कई लोग शाम के समय में भी चाय के साथ बिस्किट खाते हैं.

cropped Masala Chai Tea 1

रोजाना इस तरह खाने से लोगों को चाय के साथ बिस्किट खाने की लत लग जाती है. जो उनकी सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकती है.

Stomach pain 2

बिस्किट बनाने में मैदा, तेल आदि का इस्तेमाल किया जाता है. कई लोगों को इस कारण पेट सम्बंधी पेट की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

चाय में मौजूद कैफीन शरीर में खून बनाने की प्रक्रिया को बाधित करता है. तो वहीं, बिस्कित में मौजूद चीनी के कारण मोटापा बढ़ता है. 

cropped diabetes symptoms and treatment

डायबिटीज के मरीजों के लिए अधिक चीनी का सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.

Skin 4

ऐसा कहा जाता है कि चाय और बिस्कित में ऐसे रसायन पाए जाते हैं. जो त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं.

blood pressure

नमकीन वाले बिस्किट रोजाना खाने हाई बीपी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

इन दावों की पुष्टि gnttv.com नहीं करता है. विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.