क्या सर्दी-जुकाम में बच्चों को देने चाहिए ब्रांडी

(Photos: Getty)

सर्दियां शुरू हो गई हैं, ऐसे में खांसी जुकाम होना आम बात है. खासतौर से छोटे बच्चों के लिए.

छोटे बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर होती है और वह इस मौसम में सर्दी-जुकाम का आसानी से शिकार बन जाते हैं.

कुछ लोग सोचते हैं कि ऐसे में बच्चों को ब्रांडी पिलाने से उनकी परेशानी दूर हो सकती है.

बता दें कि ब्रांडी में एल्कोहोल मौजूद रहता है. जो बच्चों के लिए छोटी सी मात्रा में भी हानिकारक होता है.

WHO के अनुसार बच्चों को ब्रांडी पिलाने से वह कई प्रकार के रोग के शिकार हो सकते हैं.

इसमें कैंसर जैसी बीमारी भी शामिल होती है.

इसलिए बेहतर है कि सर्दी-जुकाम होने पर आप अपने बच्चे को ब्रांडी का सेवन ना करवाए.

साथ ही उसे एक बेहतर बच्चों के डॉक्टर के पास लेकर जाएं. जो उसकी परेशानी को ठीक कर सके.