इन बदलावों को पहचानने के लिए जरूरी है कि आप हथेलियों के रंग और आने वाले पसीने पर गौर करें.
अगर हथेली के ऊपर लाल रंग दिखाई पड़ता है तो संभव है कि किसी तरह की लीवर से जुड़ी बीमारी हो सकती है.
कई लोगों से जब आप हाथ मिलाते हैं तो उनके हाथ पसीने के कारण काफी गीले होते हैं. यह भी एक तरह का संदेश है.
पसीने वाली हथेलियां स्ट्रेस और थायराइड से जुड़ी किसी बीमारी की तरफ इशारा कर रही होती हैं.
अगर आपकी हथेलियों में रुखापन है. तो यह एक संदेश हो सकता है कि आप किसी प्रकार की त्वचा संबंधी दिक्कत का सामना कर रहे हैं.
हथेलियों में पीला रंग नजर आना पीलिया होने की तरफ संकेत देता है. साथ ही इसके कारण आपकों शरीर में काफी कमजोरी भी महसूस हो सकती है.
अगर आपकी हथेलियों में कंपकंपाहट होती है. तो संभव है कि आपको नसो से जुड़ी कोई बीमारी हो सकती है.
इन दावों की पुष्टि gnttv.com नहीं करता है. विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.