(Photos Credit: Unsplash)
दिल हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है.
दिल बिना रुके धड़कता है और पूरे शरीर में खून को सर्कुलेट करता है.
जब शरीर से दिल को निकाला जाता है, तब भी वह थोड़े समय तक धड़क सकता है.
दिल की धड़कन को ब्रेन से सीधे आदेश की जरूरत नहीं होती है.
दिल में अपना खुद का इलेक्ट्रिकल सिस्टम होता है, जिसे सिनोट्रायल नोड कहा जाता है.
सिनोट्रायल नोड खुद ही इलेक्ट्रिक साइन पैदा करता है और दिल को धड़कने के लिए प्रेरित करता है.
दिल की मांसपेशियों में ऑटोनोमस फंक्शनैलिटी होती है. यानी वे खुद से कम्प्रेस हो सकती हैं जब तक कि उन्हें पर्याप्त ऑक्सीजन और पोषण मिलता रहता है.
इसलिए जब दिल को शरीर से बाहर निकाला जाता है, तब भी वह थोड़े समय के लिए धड़कता रह सकता है.
ये केवल तब तक ही होता है जब तक कि सेल्स को ऑक्सीजन और ऊर्जा मिलना बंद नहीं होता.