Photo Credits: Unsplash
अगर आप बार-बार बीमार पड़ जाते हैं तो इसके पीछे ज्योतिषीय कारण भी हो सकता है.
कई बार लोग दवा खाते हैं तो ठीक हो जाते हैं लेकिन फिर कुछ दिनों में बीमार पड़ जाते हैं. इसके पीछे का क्या कारण है और कैसे खुद को स्वस्थ रखें ? आइए जानते हैं.
कुंडली का लग्न और लग्न का स्वामी व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देता है. इसके कमजोर होने से स्वास्थ्य का संतुलन बिगड़ जाता है. लगातार बीमार होने के पीछे का कारण सूर्य का कमजोर होना भी हो सकता है.
इसके अलावा घर की तरंगों के ठीक न रहने से, घर में नियमित रूप से कलह क्लेश होने, दूसरों को मानसिक और शारीरिक कष्ट देने, लगातार बीमारियों के बारे में सोचते रहने और कोई गलत मंत्र जाप करने से भी व्यक्ति बीमार पड़ जाता है.
मंगल व्यक्ति के जीवन के सुरक्षा का ग्रह है. इसी के कारण व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. इसके अलावा बृहस्पति की मजबूती भी व्यक्ति की रक्षा करती है.
हाथ में जीवन रेखा और मंगल रेखा का मजबूत होना भी व्यक्ति को स्वस्थ रखता है. घर की तरंगों को अच्छा रखकर भी स्वास्थ्य को अच्छा रखा जा सकता है.
अगर आपको बीमारियों का वहम रहता हो तो सलाह लेकर एक पन्ना धारण करें.
स्वस्थ रहने के लिए नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें. प्रातः और सायं कुछ समय पूजा उपासना में जरूर दें.
आहार पर विशेष ध्यान दें. किसी संत या महापुरुष के साथ कुछ समय जरूर बताएं. चन्दन की सुगंध का नियमित प्रयोग करें. सलाह लेकर एक मूंगा या पन्ना धारण करें.