अगर आप भी एकसाथ ज्यादा चाय बना लेते हैं और फिर उसे गर्म करके पीते रहते हैं तो ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है. ये आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकती है.
दरअसल चाय के एक बार ठंडी हो जाने के बाद उसमें बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं जो सेहत के लिए हानिकारक है.
जब ठंडी चाय को गर्म किया जाता है तो उसमें मौजूद बैक्टीरिया चाय में घुल जाता है और इसे पीने से वो आंतों में पहुंच सकता है.
चाय को दोबारा गर्म करके पीने से पाचन से जुड़ी समस्या जैसे गैस, एसिडिटी, ब्लोटिंग आदि हो सकती है.
एक बार अगर चाय ठंडी हो जाए तो उसमें मौजूद गुड एंजाइम्स खत्म हो जाते हैं और फिर गर्म करके पीने से ये आंत में पहुंच सकते हैं.
चाय को दोबारा गर्म करने से इसमें कड़वापन आता है जो टेस्ट को खराब करता है.
रिसर्च के मुताबिक चाय को बनाए हुए अगर सिर्फ 15 मिनट हुए हैं तो उसे गर्म करके पी सकते हैं. लेकिन ज्यादा देर हो जाने के बाद गर्म करने की गलती न करें.
चाय बनाते समय ख्याल रखें कि जितनी चाय की जरूरत है उतनी ही बनाएं.