By: GNT Digital
हिचकी आना कभी-कभी हमारे सामने परेशानियां खड़ी कर देता है.
कभी खाना खाने के बाद तो कभी खाने के दौरान ही हिचकी आने लगती है.
आइये जानते हैं कि हिचकी आने के पीछे के क्या कारण हो सकते हैं.
जानकारों के मुताबिक जब हमारे डायफ्राम में थोड़ी ऐंठन आ जाती है तो वोकल कोर्ड्स बंद हो जाते हैं, जिसके चलते हिचकी आनी शुरू हो जाती है.
कभी बहुत तीखा या गर्म खाने से भी हिचकी आती है, इसकी वजह मसालों में पाया जाने वाला कैप्साइसिन कंपाउंड है जो डायफ्राम में ऐंठन लाता है.
जल्दबाजी में खाने से भी हिचकी आती है. जल्दी-जल्दी खाने से पेट में काफी गैस या हवा चली जाती है जिसके चलते पेट फूलता है और डायफ्राम सिकुड़ने लगता है.
बहुत ज्यादा गर्म या ठंडा खाने से भी हिचकी आने लगती है. ऐसा खाने से एसोफैगस हो सकता है, जिससे डायफ्राम सिकुड़ सकता है और हिचकियां आनी शुरू हो सकती हैं.
शराब का सेवन भी हिचकियों का कारण बन सकता है. शराब के सेवन से भी एसोफैगस हो सकते हैं जिससे डायफ्राम काफी प्रभावित होता है और हिचकियां आनी शुरू हो जाती हैं.
कार्बोनेटेड ड्रिंक का सेवन करने से भी हिचकियां आती हैं. इनके सेवन से पेट काफी ज्यादा फूल जाता है, जिससे डायफ्राम प्रभावित होता है और हिचकियां आनी शुरू हो जाती है.