डिलीवरी के दौरान महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं.
अगर सिजेरियन डिलीवरी हो, तो महिलाओं को कई तरह की चिंताएं सताने लगती हैं.
सिजेरियन के बाद महिलाओं के पेट पर टांकों के निशान रह जाते हैं.
सिजेरियन के टांकों की अच्छे से देखभाल न की जाए तो इसमें इंफेक्शन यानि टांके पकने का खतरा रहता है.
सिजेरियन से डिलीवरी के बाद डॉक्टर की सलाह से टांके साफ करना चाहिए. साथ ही बैंडेज नियमित रूप से बदलें.
टांके वाली जगह पर दर्द और सूजन महसूस हो रही है, तो उस जगह आप बर्फ से सिकाई कर सकते हैं.
डॉक्टरों के मुताबिक सिजेरियन वाली जगह पर कभी भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें.
इन प्रोडक्ट में केमिकल होते हैं जिसकी वजह से आपको टांके में खुजली और इंफेक्शन की समस्या हो सकती है.
अगर आप टांके लगने के बाद नहाना चाहते हैं, तो सावधानी बरतें. डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं कि आपको किस तरह से नहाना चाहिए. ताकि घाव न पके.