बढ़ती उम्र के साथ शरीर में बीमारियां भी पनपने लगती हैं.
इनमें से कई बीमारियां जानलेवा भी हो सकती हैं.
ऐसे में जरूरी है कि हर महिला को 30 साल की उम्र से पहले कुछ टेस्ट करवा लेने चाहिए.
20 की उम्र के बाद साल में एक बार पैप स्मियर टेस्ट जरूर करवाना चाहिए. इस टेस्ट में सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों को ढूंढा जाता है.
हर किसी को आई टेस्ट भी जरूर करवाना चाहिए.
समय-समय पर डेंटल चेकअप भी करवाते रहना चाहिए.
सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (STD) की स्क्रीनिंग भी समय-समय पर करवानी चाहिए.
30 से पहले ब्रेस्ट एग्जामिनेशन भी जरूर करवाएं.
लिपिड प्रोफाइल टेस्ट ये बताता है कि आपका दिल कितना हेल्दी है. इसे साल में एकबार जरूर करवाएं.
थायरॉयड टेस्ट भी साल में एकबार जरूर करवाएं.