जानिए दिल की बीमारी से जुड़े मिथक और फैक्ट्स
अक्सर बहुत से लोगों की बीमारियां इसलिए बढ़ जाती हैं क्योंकि हमारे मन में स्वास्थ्य को लेकर बहुत से मिथक होते हैं.
खासकर दिल से संबंधित बीमारियों के बारे में लोगों को ज्यादा जागरूकता नहीं है और इसलिए परेशानी होती है.
आज हम आपको बता रहे हैं हमारे दिल से जुड़े कुछ मिथक और फैक्ट्स यानी कि तथ्यों के बारे में.
मिथक- दिल से संबंधित बीमारियां युवा लोगों में नहीं होती हैं. फैक्ट- हमारे देश में हार्ट अटैक के एक-तिहाई से ज्यादा मरीजों की उम्र 45 साल से कम है. हार्ट की बीमारियां किसी भी उम्र में हो सकती हैं.
मिथक- दिल से संबंधित बीमारियां सिर्फ बड़े शहरों में और अमीर लोगों को होती हैं. फैक्ट- दिल से संबंधित बीमारियां गांव-शहर में किसी को भी हो सकती हैं. इसके लिए गरीबी-अमीरी का कोई आधार नहीं होता.
मिथक- दिल से जुड़ी बीमारियों को होने से रोका नहीं जा सकता है. फैक्ट- हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर और रिस्क फैक्टर्स को कम करके हम हार्ट अटैक जैसी दिल से जुड़ी बीमारियों को रोक सकते हैं.
मिथक- दिल से जुड़ी बीमारियों को होने से रोका नहीं जा सकता है. फैक्ट- हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर और रिस्क फैक्टर्स को कम करके हम हार्ट अटैक जैसी दिल से जुड़ी बीमारियों को रोक सकते हैं.
मिथक- बायपास सर्जरी के बाद जिंदगी मानो खत्म हो जाती है और आप कुछ नहीं कर पाते हैं. फैक्ट- बायपास सर्जरी का तकनीक और रिजल्ट में काफी सुधार हुआ है और मरीज इस सर्जरी के कुछ दिन बाद ठाक होकर अपना सामान्य रूटीन फॉलो कर सकते हैं.