(Photos credit: Freepik/Getty)
आज के जमाने में कोई बीमार होता है तो इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाता है. डॉक्टर बीमारी से जुड़ी दवा देते हैं.
जब भी जड़ी बूटी की बात होती तो सबसे पहले शिलाजीत का जिक्र होता है. शिलाजीत को ताकत से जोड़कर देखा जाता है.
शिलाजीत के कई सारे फायदे हैं. शिलाजीत लोगों को निरोगी रखने में मदद करता है. इसमें कई सारी चीजें होती हैं.
बाजार में आजकल तरह-तरह के शिलाजीत आ गए हैं. ऐसे में शुद्ध शिलाजीत मिलना मुश्किल हो गया है.
भारत में शुद्ध शिलाजीत कुछ ही जगहों पर मिलता है. आइए उस जगह के बारे में जानते हैं.
शिलाजीत प्राकृतिक गुणों से भरपूर होता है. यही वजह है कि इसे खाने से शरीर स्वस्थ बना रहता है.
शिलाजीत आमतौर पर पहाड़ों में पाया जाता है. भारत और नेपाल के पहाड़ों में शिलाजीत पाया जाता है.
नेपाल के बॉर्डर वाले भारतीय गांवों में शुद्ध शिलाजीत मिलता है. हालांकि, शुद्ध शिलाजीत काफी महंगा रहता है.
भारत के बाहर शुद्ध शिलाजीत नेपाल, अफगानिस्तान और चिली के पहाड़ों में मिलता है. शिलाजीत को पहाड़ों का पसीना का कहा जाता है.
नोट- यहां बताई गई सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.