आपकी कलाई में भी रहता है दर्द? ये हो सकती है वजह

क्या आप भी कलाई में हो रहे दर्द से परेशान रहते हैं? अगर हां तो इसके पीछे कई वजह हो सकती है.

लेकिन इनका लंबे समय तक इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है.

कलाई में दर्द होना मोच व अकड़न का संकेत हो सकता है, लेकिन कई बार कुछ गंभीर बीमारियां भी ये लक्षण दिखा सकती हैं.

अगर आप घंटों कंप्यूटर पर बैठकर काम करते हैं या टाइपिंग करते हैं तो कलाई में दर्द की ये एक बड़ी वजह हो सकती है.

कई बार बहुत भारी सामान उठाने से, कभी किसी भारी चीज से टकरा जाने से कलाई में दर्द बैठ जाता है.

इसके अलावा हाथ और कलाई में होने वाला दर्द कार्पल टन्नल सिंड्रोम का लक्षण हो सकता है.

गैंगलियोन सिस्ट की वजह से भी कलाई में दर्द होता है. इसमें कलाई में गांठ बन जाती है.

कई बार पुरानी चोट भी कलाई में दर्द का कारण बन सकती है. ऐसे में हड्डी में लगी चोट को विशेषज्ञ को दिखाना बेहतर रहता है.

कार्पल टनल सिंड्रोम भी कलाई में दर्द पैदा करने वाला कारण बन सकता है. इससे दर्द के साथ हाथ सुन्न भी पड़ जाता है.