देश में इलाज महंगा है. अगर किसी को कोई बड़ी बीमारी हो जाती है तो इलाज के लिए भटकना पड़ता है.
केंद्र सरकार और राज्यों की सरकारों ने महंगे इलाज से आम जनता को छुटकारा दिलाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं.
जिसकी मदद से आम आदमी बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज आसानी से करा सकता है. आइए जानते हैं.
केंद्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है.
इसके तहत आयुष्मान कार्ड वालों का फ्री में इलाज होता है. इसको साल 2018 में पीएम मोदी ने लॉन्च किया था.
इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है. इस योजना के तहत सरकारी या निजी अस्पतालों में इलाज कराया जा सकता है.
हालांकि उन निजी अस्पतालों में ही इस योजना का लाभ मिलेगा, जिनका नाम आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट में शामिल होगा.
दिल्ली में सरकार आयोग्य कोष योजना चलाती है. इस योजना के तहत मरीज करीब 136 तरह के मेडिकल टेस्ट एवं लैब जांच फ्री में करवा सकते हैं.
अगर सरकारी अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए वेटिंग लिस्ट है तो मरीज प्राइवेट अस्पताल में भी इलाज करा सकते हैं. इस इलाज का खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी.
इस योजना के तहत आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को सुविधाएं दी जाती है. इस योजना के तहत इंप्लांट के लिए 5 लाख की मदद मिलती है.
आयोग्य कोष के तहत एक फरिश्ते योजना भी शामिल है. इसमें हादसा के शिकार लोगों का सरकारी अस्पताल में फ्री में इलाज होता है.