gfgfg
gnttv com logo

छोटी-मोटी बीमारियों के लिए नहीं पड़ेगी दवा का जरूरत

woman in white crew neck t-shirt sitting on gray sofa

हर छोटी-बड़ी परेशानी के लिए दवाई खाना आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.

man wiping mouse with tissue paper

कई बीमारियों का इलाज आप घर बैठे भी कर सकते हैं.

clear drinking glass full of orange liquid

अगर आपको कफ हो जाए तो दवा लेने से बेहतर ही दिन में तीन चार बार अदरक की चाय पी लें.

सिर दर्द होने पर नीलगिरी के तेल का भाप लें, इससे काफी हद तक आराम मिलेगा.

पेट खराब होने पर छाछ पीना या दही खाना पायदेमंद होता है. इसके लिए आपको दवा लेने की जरूरत नहीं है.

जलने और कटने पर एलोवेरा जेल लगाए, इससे आराम मिलता है.

गले की खराश दूर करने के लिए नमक के पानी से गरारे करें.

नीम की पत्ती का पेस्ट लगाने से कीड़े के काटने से होने वाली खुजली और सूजन ठीक होती है.