इन जगहों पर जून के महीने में भी घूमने जा सकते हैं

जून के महीने में घर से निकलना मुश्किल होता है. लेकिन भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जहां इस चिलचिलाती धूम में भी घूमने का प्लान बनाया जा सकता है.

Courtesy: Instagram

शिमला नेचुरल ब्यूटी और ठंडे मौसम के लिए फेमस है. यहां कुफरी, जाखू मंदिर, समर हिल और ग्रीन वैली देख सकते हैं.

Courtesy: Instagram

गर्मी के मौसम में मनाली भी घूमने के लिए शानदार प्लेस है. यहां राफ्टिंग, स्कीइंग, कयाकिंग और कैंपिंग का मजा ले सकते हैं. रोहतांग पास आकर्षण केंद्र है.

Courtesy: Instagram

लद्दाख में भी जून में घूम सकते हैं. यहां माउंटेन क्लाइंबिंग के साथ जीप सफारी का आनंद ले सकते हैं. यहां कई फेमस मठ भी हैं.

Courtesy: Instagram

गर्मी के मौसम में कश्मीर भी जा सकते हैं. यहां हाउस बोट स्टे और शिकारा बोटिंग का अनुभव ले सकते हैं.

Courtesy: Instagram

पश्चिम बंगाल का दार्जिलिंग भी चिलचिलाती गर्मी से राहत देगा. यह जगह ब्रिटिश राज में समर कैपिटल था.

Courtesy: Instagram

जून में हिल स्टेशन मसूरी भी जा सकते हैं. इसे पहाड़ों की रानी कहा जाता है. यहां माल रोड, गन हिल, ज्वालामुखी मंदिर, राजाजी नेशनल पार्क घूम सकते हैं.

Courtesy: Instagram

जून के महीन में घूमने के लिए उत्तराखंड के चमोली जिले का औली भी बेस्ट ऑप्शन है. रोमांच और नेचर को पसंद करने वालों के लिए ये सबसे अच्छी जगह है.

Courtesy: Instagram

गर्मी में घूमने के लिए नैनीताल का भी प्लान बना सकते हैं. यहां झील, मॉल रोड, टिफिन टॉप, स्नो व्यू प्वाइंट, खगोलीय वेधशाला देख सकते हैं.

Courtesy: Instagram

ऊटी नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा एक हिल स्टेशन है. यहां टी एस्टेट व्यू पाइंट, बॉटनिकल गार्डन, झील, पाइकारा झरना देख सकते हैं.

Courtesy: Instagram

जम्मू-कश्मीर का गुलमर्ग भी जून में घूमने के लिए शानदार जगह है. यहां का मौसम सालभर सुहावना रहता है.

Courtesy: Instagram