इन उपायों से छूमंतर हो जाएगी डैंड्रफ
सप्ताह में दो बार दही से बालों को धोने से डैंड्रफ मिट जाती है.
चुकंदर के पत्तों को पानी में उबालकर सिर धोने से डैंड्रफ दूर हो जाती है.
रीठे से सिर धोने पर भी डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाता है.
नारियल के तेल में कपूर मिलाएं और यह तेल अच्छी तरह बालों में तथा सिर पर लगाएं.
नींबू के रस को बालों में लगाएं. कुछ समय बाद सिर धो लें.
पानी में सिरका मिलाकर सिर को अच्छी तरह धोएं.
सिर में अंडे का पेस्ट लगाएं और आधें घंटे बाद सिर को अच्छी तरह धो लें.
मेथी के कुछ दाने लेकर रात भर के लिए भिगो दें. सुबह इनको पीसकर इनका लेप सिर की त्वचा पर लगाएं.
मुल्तानी मिट्टी को रात भर पानी में भिगोकर रख दें. सुबह इसका लेप बनाकर उसमें नींबू का रस मिलाएं और लगा लें.
सरसों के तेल से रात को सिर की अच्छी तरह मालिश करें.
एलोवेरा के जैल से सिर की अच्छी तरह मालिश करें और घंटे भर बाद सिर धो लें.