इन 10 पौधों को घर में लगाने से नहीं आएंगे मच्छर 

तुलसी पौधे को घर के आसपास लगाने से मच्छर दूर रहते हैं.

नीम के पेड़ के पास मच्छर कम आते हैं.

लेमनग्रास का पौधा भी मच्छरों को दूर रखता है.

मिंट पौधा घर में लगाने से मच्छर और उनके काटने से बच सकते हैं.

एलोवेरा पौधे को रखने से मच्छर आपके पास नहीं आते.

लौंग का तेल या लौंग के दाने को घर के आसपास रखने से मच्छरों का प्रकोप कम होता है.

रोजमेरी पौधे को घर में रखने से मच्छर दूर रहते हैं.

प्याज को घर में रखने से मच्छर आपके पास नहीं आते.

चमेली का पौधा घर में रखने से मच्छरों की संख्या कम होती है.

मैरीगोल्ड के पौधे को घर में लगाने से मच्छर दूर रहते हैं.