दुनिया के सबसे महंगे सिगार की कीमत क्या है?

(Photo Credit: Pixabay)

सिगार एक इंसान के स्टेटस और विलासिता की पहचान होते हैं. 

एक ओर जहां दुनिया सस्ते और किफायती दामों पर सामान खरीदने की कोशिश करती है, वहीं सिगार उन चीजों में से है जिन्हें महंगे से महंगा खरीदने में बढ़ाई मानी जाती है. 

आइए आपको बताते हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे सिगार के बारे में. 

10. फुएंटे डॉन आर्टुरो एनिवरज़ारियो - एक डिब्बे की कीमत 7500 डॉलर है.

9. किंग ऑफ डेनमार्क - एक सिगार की कीमत 4500 डॉलर है. 

8. गुरखा हिज़ मैजेस्टीज़ रिज़र्व - 20 सिगार के एक बॉक्स की कीमत 15000 डॉलर यानी  करीब 13 लाख रुपए है.

7. कोहिबा बीहाइक - 40 सिगार के एक बॉक्स की कीमत 18000 डॉलर यानी 15.5 लाख रुपए है. 

6. आर्टुरो फुएंटे ओपस एक्स लिमिटेड -  एक बॉक्स की कीमत 30,000 डॉलर यानी 26 लाख रुपए है. 

5. गुरखा ब्लैक ड्रैगन - 100 सिगार के एक बॉक्स की कीमत 1,15,000 डॉलर यानी करीब एक करोड़ रुपए है.

4.डबल कोरोना रेजियस सिगार लिमिटेड - एक सिगार की कीमत 54,000 डॉलर यानी 46 लाख रुपए है. 

3. ग्रैन हबानो नंबर 5 एल गिगांटे - यह सिगार 19 फीट लंबा है. इससे 25,000 आम सिगार बन सकते हैं. कीमत 1,85,000 डॉलर यानी 1.6 करोड़ रुपए है. 

2. मयान सिगार- मयान सिगार कलेक्शन नीलामी में 5 लाख डॉलर यानी 4.32 करोड़ डॉलर में बिके थे.

1. गुरखा रॉयल कॉर्टेसन - इस सिगार  की कीमत 13.6 लाख डॉलर यानी 11.25 करोड़ रुपए है. यह दुनिया का सबसे बेशकीमती सिगार है.