(Photos Credit: Pexels)
कोरियन स्किन केयर रूटीन दुनियाभर में पॉपुलर हो रहा है. अगर आपको भी ग्लास-स्किन चाहिए तो आज से ही इसे फॉलो कर सकते हैं.
स्टेप-1: ऑइल बेस्ड क्लींजर सबसे पहले आपकी स्किन को सूट करने वाले किसी अच्छी क्वालिटी के ऑइल बेस्ड क्लींजर को सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे पर लगाएं. दो-तीन मिनट तक लगाने के बाद गुनगुने पानी से धो लें.
स्टेप 2: दोबारा क्लींज करें अब फॉमिंग या वाटर-बेस्ड क्लींजर से अपना चेहरा साफ करें. क्लींजर को चेहरे पर दो मिनट तक लगाएं और फिर पानी से धो लें.
स्टेप 3- स्क्रब करें तीसरा स्टेप है स्क्रब करना. अपने स्किन टाइप के हिसाब से स्क्रब चुनें और अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में इसे लगाएं. एक-दो मिनट स्क्रब करने के बाद चेहरा धो लें.
स्टेप-4: टोनर लगाएं टोनर की कुछ ड्रॉप्स अपनी उंगलिों पर लेकर इसे अपने चेहरे पर धीरे से पैट करें. आप टोनर लगाने के लिए कॉटन बॉल्स या पैड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
स्टेप-5: एसेंस लगाएं कोरियन स्किन केयर रूटीन का सबसे जरूरी पार्ट है एसेंस, यह ऐसा प्रोडक्ट है जो आपकी स्किन के लिए सूदिंग है और इसे हील करता है. इसकी कुछ ड्ऱॉप्स लेकर धीरे से स्किन पर पैट करें.
स्टेप-6: सीरम लगाएं अब आप अपनी स्किन पर सीरम लगाएं. सीरम हमेशा अपनी स्किन-टाइप के हिसाब से चुनें. मॉर्निंग और नाइट स्किन केयर रूटीन के लिए अलग-अलग सीरम हो सकते हैं.
स्टेप-7: शीट-मास्क इस कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट ने दुनियाभर में तहलका मचाया हुआ है. शीट मास्क सीरम और दूसरे फायदेमंद विटामिन्स व मिनरल्स से पैक्ड रहता है. इसे 20-30 मिनट चेहरे पर लगाकर रखें.
स्टेप-8: आई क्रीम शीट मास्क हटाने के बाद आपको आंखों के नीचे क्रीम लगानी चाहिए ताकि आपको डार्क सर्किल्स न हों. आई-क्रीम लगाने से आंखों के नीचे की स्किन हाइड्रेटेड रहती है.
स्टेप-9: मॉइस्चराजर लगाएं अपने स्किन टाइप के हिसाब मॉइस्चराइजर लगाएं. क्रीम/लोशन/जेल को थोड़ी मात्रा में हाथों में लेकर अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं. 10-15 मिनट तक मसाज करें.
स्टेप-10: SPF न भूलें SPF या सनस्क्रीन आपको हानिकारक UV किरणो से बचाती है. इसलिए यह लगाना न भूलें. चेहरे के साथ गर्दन पर भी सन्सक्रीन लगाएं.