By: GNT Digital
अशुभ होता है थाली में तीन रोटियां परोसना
किसी को भोजन की थाली में एक साथ 3 रोटियां नहीं परोसी जाती हैं.
तीन रोटी ना खाई जाने जैसी मान्यताएं आंख बंद करके सदियों से मानी जाती आ रही हैं.
दरअसल मृतक के नाम से लगाई जाने वाली भोजन की थाली में तीन रोटियां रखी जाती हैं.
इसलिए जीवित व्यक्ति की थाली में तीन रोटियां रखना अशुभ मानते हैं.
थाली में 3 रोटी तब रखी जाती है जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है.
यदि कोई व्यक्ति थाली में एक साथ 3 रोटी रखकर खाता है तो उसके मन में दूसरों के प्रति शत्रुता का भाव उत्पन्न होता है.
प्राचीन समय से ही पूजा पाठ या किसी भी शुभ काम के लिहाज से 3 अंक को अशुभ माना जाता है.