30 की उम्र में लड़के गंजे क्यों हो रहे हैं?

तेजी से गिरते बाल हर रोज हमारा दिल तोड़ते हैं. आजकल के बिजी लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से कम उम्र के लड़कों में भी गंजेपन की समस्या हो जाती है.

Courtesy : Instagram



गर्म पानी से शॉवर लेने से भी बाल बहुत ज्यादा झड़ने लगते हैं. अगर आप भी गर्म पानी से शॉवर लेते हैं तो अपनी ये आदत तुरंत बदल दें.

Courtesy : Instagram

जो लड़के धूम्रपान करते हैं और शराब पीते हैं, उनके बाल तेजी से झड़ते हैं.

Courtesy : Instagram


बालों में तेल ना लगाने से भी हेयरफॉल होता है.

Courtesy : Instagram


हॉट ड्रायर का इस्तेमाल और बालों में जेल का प्रयोग करने से भी कम उम्र में गंजापन की समस्या होने लगती है.

Courtesy : Instagram

गंजेपन की समस्या का एक अन्य महत्वपूर्ण कारण अत्यधिक तनाव लेना भी है.

Courtesy : Instagram

गंजेपन के इलाज के लिए पूरी दुनिया में हर साल करीब साढ़े तीन अरब डॉलर तक की रकम खर्च की जाती है. 

Courtesy : Instagram