इन आयुर्वेदिक तेल से होगा बालों का गिरना कम!

बारिश के मौसम में सबसे बड़ी परेशानी होती है बालों का झड़ना.

बारिश का पानी आपके बालों में भर जाता है तो वो नुकसान पहुंचाता है.

वातावरण ह्यूमिड होने की वजह से आपके बाल हमेशा गंदे और चिपचिपे रहते हैं. इससे बाल टूटने लगते हैं.

जड़ें धीरे-धीरे कमजोर होने लगती हैं तो बाल गिरने लगते हैं. 

ऐसे में बालों की हर दिन केयर करना जरूरी होता है.

बालों में ऑलिव ऑयल लगाने से बालों का झड़ना कम होता है.

कैस्टर ऑयल बालों को पोषण देता है. इससे बालों का गिरना कम हो सकता है. साथ ही दोबारा बाल उगने में भी मदद मिलती है.

बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए रोजमेरी ऑयल काफी फायदेमंद है. इससे सफेद बाल भी कम होते हैं और बालों का झड़ना भी कम होता है.

थाइम ऑयल बालों के गिरने को कम करता है. इससे बालों की खुजली, स्कैल्प इंफेक्शन से भी बचा जा सकता है.

(डिस्क्लेमर- यहां बताए गए नुस्खे केवल सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. कुछ भी अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)