बाल झड़ने की समस्या अब आम हो गई है.

अगर समय रहते इसका सही इलाज नहीं किया गया तो लोग गंजेपन का शिकार होने लगते हैं.

गंजापन दूर करने के लिए बाजार में तरह-तरह की दवाइयां और तेल बिकते हैं.

लेकिन बाजार में बिकने वाले इन दवाइयों से साइड इफेक्ट्स भी बहुत ज्यादा होते हैं.

ऐसे में कुछ घरेलू नेचुरल उपाय अपना कर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. 

हरे धनिये के रस से बालों में नियमित मालिश करें. ऐसा करना से जल्दी ही गंजेपन से छुटकारा मिलता है.

रोजाना सूखे आंवले का सेवन करने से गंजेपन की शिकायत धीरे-धीरे दूर हो जाती है.

पके व सूखे आंवले के चूर्ण को नारियल तेल में मिलाकर सिर पर मालिश करें. 

प्याज को दो हिस्सों में काट लें. जहां से बाल ज्यादा झड़ रहे हैं वहां रोजाना पांच-सात मिनट तक रगड़ें . इससे बालों का झड़ना तो बंद होगा ही नए बाल भी आने लगेंगे.


नारियल तेल में नींबू के रस को मिलाकर बालों में लगाएं. यह गंजापन रोकने में काफी कारगर है.