गर्मियों में ऐसे रखें स्किन को हेल्दी
By-GNT Digital
गर्मियों में त्वचा का खास ख्याल रखना जरूरी होता है. गर्मी के साथ, पसीना, धूल और प्रदूषण आता है, जिससे स्किन संबंधी दिक्कतें होती हैं.
हम आपको ऐसे स्किन केयर टिप्स बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी त्वचा को जवां रख सकते हैं.
गर्मियों में धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना न भूलें.
रात को सोते समय अपना चेहरा अच्छी तरह से धोकर एलोवेरा जेल लगाएं.
त्वचा को चमकदार बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं.
स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रखने के लिए विटामिन सी युक्त आहार लें.
हर दिन कम से कम तीन बार चेहरा धुलें लेकिन फेसवॉश का इस्तेमाल कम से कम करें.
दिन में कम से कम दो बार अपनी स्किन को किसी क्लींजर से साफ करें.
गर्मियों के मौसम में अगर आप अपनी त्वचा को हेल्दी बनाना चाहती हैं, तो मेकअप का कम से कम इस्तेमाल करें.