कई बार नए रिश्ते में हम पहले से ही अपने पार्टनर और उस रिश्ते से कई सारी उम्मीदें करने लगते हैं. जो कि आगे चलकर आप दोनों के लिए समस्या खड़ी कर सकता है.
जो पार्टनर्स एक-दूसरे से ज्यादा उम्मीद नहीं रखते हैं, उनका रिलेशनशिप लंबे समय तक चलता है.
आज हम आपको 5 ऐसी एक्सपेक्टेशंस के बारे में बताएंगे जिससे आपके रिश्ते में खटास आ सकती है.
अगर आप सोचते हैं कि आपका पार्टनर आपके बिना कुछ कहे ही आपकी बात समझ जाए तो ऐसी उम्मीद करना बेकार है. एक रिलेशनशिप में बातचीत बेहद जरूरी होती है.
जरूरी नहीं है कि आपका पार्टनर आपकी हर बात से एग्री करे. इसलिए आपको ऐसी उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए.
आप अपने पार्टनर को अपने जैसा बनाने की उम्मीद रखते हैं, जबकि दो अलग लोग एक जैसे कभी नहीं हो सकते हैं.
अपने साथी से अपना सारा खाली समय आपके साथ बिताने की उम्मीद करना घुटन भरा हो सकता है.
आप अपने पार्टनर से जितना प्यार करते हैं, उतना ही प्यार वो भी आपसे करे, ऐसी उम्मीद करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है.