ये हैं ब्रेकअप की सबसे 5 कॉमन वजह

रिश्ते में आना अपने आप में बहुत बड़ी खुशी होती है. हम हर वक्त प्यार में रहते हैं और सब कुछ अच्छा लगता है.

लेकिन इसके विपरीत ब्रेकअप की सिचुएशन आपको उदास और बीमार बना देती है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है सबसे ज्यादा ब्रेकअप क्यों होते हैं. चलिए बताते हैं.

1. चीटिंग ज्यादातर लोगों का ब्रेकअप चीटिंग की वजह से होता है, यानी रिश्ते में सामने वाला इंसान आपको धोखा देता है और आप अलग होने का फैसला कर बैठते हैं.

2. टॉक्सिक रिलेशन टॉक्सिक रिलेशन भी ब्रेकअप की बड़ी वजह है. इस दौरान इमोशनल ट्रॉमा भी झेलना पड़ता है.

3. कम्युनिकेशन गैप अगर आपके रिश्ते में बातचीत नहीं है तो ये भी ब्रेकअप की बड़ी वजहों में से एक है.

4. रिश्ते में सम्मान न होना एक बार जब आप अपने साथी को अच्छी तरह से जान लेते हैं, तो आप उनकी बुरी आदतों से छुटकारा पाना चाहते हैं.

5. शक करना रिश्ते में एक दूसरे पर भरोसा न करना भी ब्रेकअप की बड़ी वजह होती है.