हर कोई सपना देखता है लेकिन कुछ लोगों को सपने याद रहते हैं तो वहीं कुछ लोगों सपने याद नहीं रहते हैं.
लेकिन कुछ सपने आपके भविष्य का संकेत होते हैं.
स्वप्न शास्त्र में ऐसे सपनों के बारे में बताया गया है. जिन्हें देखने से पता चलता है आपकी किस्मत चमकने वाली है.
अगर आप सपने में उल्लू देखते हैं तो यह बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है क्योंकि ये संकेत देता है कि माता लक्ष्मी की कृपा होने वाली है.
अगर आपने सपने में सांप को उसके बिल के आस-पास देखा है तो धन आने का संकेत माना जाता है.
अगर सपने में आपको गरुड़ दिखता है, तो समझ लें कि आप अमीर बनने वाले हैं.
सपने में सोना दिखना भी शुभ माना जाता है. इसे आपके जीवन में मां लक्ष्मी के आगमन के रूप में जाना जाता है.
सपने में जलता हुआ दीपक दिख जाए तो इसे शुभ संकेत माना जाता है.
यदि आपको सपने में गुलाब का फूल दिखाई देता है तो इसका मतलब है आपके सितारे बुलंद होने वाले हैं.