अब पुराने बर्तन भी दिखेंगे एकदम नए जैसे

(Photos Credit: Getty

कई बार बर्तनों को अच्छी तरह धोने के बाद भी उनमें दाग रह जाता है.

कई बार ऐसे बर्तन शर्मिंदगी का कारण बनते हैं. अगर घर में मेहमान आ रहे हैं लेकिन बर्तनों में लगे दागों ने इनकी चमक छीन ली है तो यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं.

आपके किचन के ये इंग्रीडिएंट्स आपकी मदद कर सकते हैं.

1. बेकिंग सोडा और पानी से गाढ़ा पेस्ट बनाकर कुछ मिनट के लिए दाग पर लगा कर छोड़ने और फिर स्क्रब करने से बर्तन के दाग चले जाएंगे.

2. सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर बर्तन को 15 से 20 मिनट के लिए सोक करके स्क्रब कर लें.

3. दाग पर नमक डालकर नींबू घिसने पर कटलरी नई जैसी दिखने लगेगी. नींबू नेचुरल स्क्रबर का काम करता है.

4. मुलायम कपड़े से टमाटर कैचप को निशान पर रगड़ने से दाग साफ हो जाएगा.

5. कटलरी को एल्युमिनियम फॉइल के ऊपर रखकर बेकिंग सोडा छिड़क दें. इसके बाद ऊपर से गरम पानी डाल दें. कुछ मिनटों में गंदगी निकल जाएगी.