क्या आप ग्रॉसरी स्टोर जाते हैं और एक बार में ही महीने भर का सामान लेकर आ जाते हैं.
यकीनन बहुत से लोग ऐसा ही करते होंगे लेकिन कुछ चीजों को कम मात्रा में चुनना ही बेहतर होता है.
अब आप सोच रहे होंगे कि किराने का कौन सा सामान थोक में नहीं खरीदना चाहिए? आइए हम आपको बताते हैं.
1. फ्रेश प्रोडक्ट ताजी चीजें जैसे दूध, दही, मक्खन, फल और सब्जियां कभी भी थोक में नहीं खरीदनी चाहिए.
2. मसाले मसालों की भी एक सीमित शेल्फ लाइफ होती है. इसलिए अगली बार जब भी ग्रॉसरी स्टोर जाएं तो मसालों को थोक में न खरीदें.
3. खाना पकाने के तेल अगर आप खाना पकाने का तेल थोक में खरीदते हैं, तो ये खरीब हो सकते हैं. इन्हें ठंडी, सूखी जगह पर एयर-टाइट कंटेनर में रखा जाता है.
4. अंडे सस्ता होने की वजह से अंडे थोक में खरीद लेते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें, अंडे जल्दी खराब हो जाते हैं और उनकी शेल्फ लाइफ भी कम होती है.
5. कोल्ड ड्रिंक्स सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन कोल्ड ड्रिंक्स भी लंबे समय तक रखकर पीने वाली चीज नहीं है.