शादी का रिश्ता बहुत अहम होता है. इसे चलाने के लिए दो लोगों का एक दूसरे के प्रति समर्पण जरूरी होता है.
कई बार छोटी-छोटी बातें भी आपके रिश्ते के लिए खतरनाक हो सकती हैं.
यहां वो 5 आदतें हैं जोकि आपकी शादी को धीरे-धीरे बर्बाद कर देती हैं और आपको पता भी नहीं चलता.
1. बार-बार अनसुलझी असहमति समय के साथ नाराजगी पैदा कर सकती है. इसलिए हर असहमति के पीछे का कारण और उसके निवारण पर जरूर काम करें.
2. शादीशुदा रिश्ते में इमोशनल इंटीमेसी को नजरअंदाज करना आपके रिश्ते के लिए ठीक नहीं है.
3. रिश्ते में एक दूसरे को हल्के में लेना आपके बाद के रिश्ते के लिए भारी पड़ सकता है.
4. पैसे संबंधी मामले वैवाहिक कलह की वजह बनते हैं. इसलिए इससे बचने के लिए बेवजह के खर्चों पर लगाम लगाएं.
5. जो कपल एक दूसरे के साथ कम वक्त बिताते हैं उनका रिश्ता समय के साथ कमजोर होता जाता है.