छूमंतर हो जाएगा डार्क सर्कल, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

खराब लाइफस्टइल की वजह से कई लोगों में डार्क सर्कल दिखाई देने लगता है.

डार्क सर्कल की वजह से आप उम्र में बड़े लगने लगते हैं.

यहां डार्क सर्कल भगाने के कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं.

खीरा को मोटे-मोट पीस में काट लें. फिर खीरे के टुकड़ों को आंखों पर कुछ देर के लिए छोड़ दें.

2. अपनी आंखों पर 15 मिनट तक कोल्ड टी बैग्स रखें. ये डार्क सर्कल्स को हल्का करने में मदद करता है.

3. आलू के रस में रूई डुबोकर डार्क सर्कल्स पर लगाएं. इससे डार्क सर्कल कम होंगे.

4. बादाम के तेल की मालिश से भी डार्क सर्कल कम होते हैं.

5. कच्चे दूध से रोजाना आंखों के आस-पास मालिश करें, काले घेरे खत्म होने लगेंगे.