5 घरेलू उपाय जो पल में दिलाएंगे घमौरियों से छुटकारा

गर्मी में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

जैसे धूप में जाते ही शरीर पसीने से लथपथ हो जाना, शरीर में पानी की कमी हो जाना आदि. खासकर पसीने से घमौरियां वगैरह परेशान करने लगती है.

ऐसे में हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जिसको अपनाकर आप घमौरियों को आसानी से ठीक कर सकते हैं.

मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को जहां घमौरी है वहां लगा लें. जब सूख जाए तो धो लें. इससे काफी जल्दी राहत मिलेगी.

खीरा को छील कर पतले टुकड़ों में काट लें. टुकड़ों को थोड़ी देर फ्रिज में रखकर ठंडा होने दें. इसके बाद घमौरी वाली जगह पर लगाएं.

एलोवेरा जेल घमौरियों के लिए रामबाण है. जहां घमौरी है वहां रात में जेल लगाकर सो जाएं और सुबह ठंडे पानी से धो लें.

घमौरी से खुजली और जलन होना आम है. ऐसे में आइस का टुकड़ा लें और उसे कॉटन के कपड़े में लपेट लें. इसके बाद घमौरी वाली जगह पर लगाएं. 

बेकिंग सोडा भी घमौरी से आपको राहत दिला सकता है. इसके लिए 1 कटोरा पानी लें और उसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें. अब इस मिश्रण को घमौरी वाली जगह पर लगा लें और थोड़ी देर बाद धो लें.