उच्च मृत्यु दर के साथ कैंसर जानलेवा बीमारियों में से एक है.
धूम्रपान और शराब के सेवन के अलावा भी ऐसे कई केमिकल होते हैं जिनसे कैंसर होता है.
ये केमिकल कई बार रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों में मौजूद होते हैं.
ऐसे में कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले इन केमिकल की मौजूदगी जरूर चेक करें.
स्किन केयर, हेयर डाई, शैम्पू में कोल तार मौजूद होता है. इससे कैंसर हो सकता है.
पैराबेंस केमिकल का इस्तेमाल कॉस्मेटिक्स की शेल्प लाइफ बढ़ाने के लिए किया जाता है. पैराबेंस हार्मोन को बाधित कर सकता है, और फर्टिलिटी को प्रभावित कर सकता है.
फॉर्मेल्डिहाइड का इस्तेमाल ऑटोमोबाइल पार्ट्स, कपड़ा, कीटाणुनाशक में किया जाता है. फॉर्मेल्डिहाइड मनुष्यों के लिए कैंसरकारी है.
इसलिए अगली बार से अगर कोई प्रोडक्ट खरीदें तो उनमें इन केमिकल्स की जांच कर लें.