कॉर्पोरेट इम्प्लॉई को जरूर माननी चाहिए चाणक्य की ये 5 बातें

(Photos Credit: Social Media/Unsplash)

चाणक्य ने अपने नीति ग्रंथ में कई ऐसी बाते कहीं हैं जो आज की जिंदगी में भी पूरी तरह फिट बैठती हैं.

चाणक्य की नीतियां हमें अंधेरे से रोशनी को ओर ले जाने का काम करती हैं. 

यहां चाणक्य नीति की कुछ ऐसी बातें हैं जो हर एक कॉरपोरेट इम्प्लॉई को जरूर माननी चाहिए.

1. कोई काम शुरू करने से पहले, हमेशा अपने आप से तीन सवाल पूछें - मैं यह क्यों कर रहा हूं, परिणाम क्या हो सकते हैं, और क्या मैं सफल होऊंगा? जब आप गहराई से सोचें और इन सवालों के संतोषजनक जवाब पा लें, तभी आगे बढ़ें.

2. इंसान को ज्यादा ईमानदार नहीं होना चाहिए. सीधे पेड़ पहले काटे जाते हैं और ईमानदार लोग पहले निकाले जाते हैं.

3. साँप भले ही जहरीला न हो लेकिन उसे जहरीला दिखना चाहिए.

4. दूसरों की गलतियों से सीखें... आप उन सभी गलतियों को दोहराने तक जिंदा नहीं रह सकते.

5. फूलों की खुशबू हवा की दिशा में ही फैलती है. लेकिन इंसान की अच्छाई हर तरफ फैलती है.