कहीं आपके साथ भी तो नहीं हो रही इमोशनल चीटिंग

अगर आपका साथी आपसे ज्यादा किसी दूसरे व्यक्ति से बात करने में रुचि रखता है और आपसे दूरियां बढ़ाता जा रहा है, तो यह इमोशनल चीटिंग का संकेत हो सकता है.

Image Credit: Pixabay

इमोशनल चीटिंग भी फिजिकल चीटिंग की तरह ही खतरनाक हो सकती है और आपके रिश्ते को तोड़ सकती है.

Image Credit: Pexels

यहां कुछ संकेत हैं जिससे आप समझ सकते हैं कि कहीं आपका साथी आपके साथ चीटिंग तो नहीं कर रहा.

Image Credit: Pexels

1. वो आपसे इमोशनल दूरियां बढ़ाने लगे. यानी रिश्ते में होते हुए भी आप अकेला महसूस कर रहे हैं.

Image Credit: Pixabay

2. जब वो आपसे छोटी-छोटी चीजें भी छुपाने लगे.

Image Credit: Pexels

3. अपने खाली समय में वो हमेशा फोन पर लगा रहे.

Image Credit: Pixabay

4. वो आपको पहले की तरह महत्व नहीं दे और आपसे दूर बागने की कोशिश करने लगे.

Image Credit: Pixabay

5. भावानात्मक अलगाव इस बात का संकेत हो सकता है कि वो कहीं और अपना जुड़ाव तलाश चुका है.

Credit: Getty Images