गमले में उगा सकते हैं ये 5 प्लांट्स, औषधीय गुणों से हैं भरपूर

(Photos Credit: Unsplash)

कई पेड़-पौधों का इस्तेमाल आयुर्वेद में बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है.

यहां उन प्लांट्स के नाम दिए गए हैं जिन्हें आप गमलों में उगा सकते हैं.

तुलसी आयुर्वेद में तुलसी को बेहद ही गुणकारी माना गया है. घर-घर में पूजी जाने वाली तुलसी का इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है. आप इसे आसानी से गमले में उगा सकते हैं.

एलोवेरा एलोवेरा भी आप आसानी से अपनी बालकनी में लगा सकते हैं. एसिडिटी, हेयर फॉल, या त्वचा संबंधी दिक्कत के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.

पुदीना पुदीना के औषधीय गुण शरीर को कई तरीके से लाभ भी पहुंचाते हैं. इससे एसिडिटी में राहत मिलती है.

अजवाइन प्लांट अजवाइन प्लांट यूरीन से संबंधी समस्याओं को दूर करने के काम आता है. 

सदाबहार डायबिटीज में सदाबहार की पत्तियों को रामबाण माना जाता है. इससे गले की खराश भी दूर होती है.