ब्रेकअप के बाद ये 5 गलतियां करने से बचें

ब्रेकअप काफी दर्दनाक होते हैं. एक लंबे रिलेशनशिप के बाद ब्रेकअप का दर्द झेलना हर किसी के बस की बात नहीं होती.

कुछ लोग ब्रेकअप के बाद टूट जाते हैं तो कुछ को जीवन अधूरा सा लगने लगता है.

लेकिन आपको ये ध्यान रखना चाहिए कि वक्त के साथ हर जख्म भर जाते हैं. इसलिए जब भी ब्रेकअप के दर्द से गुजरें ये गलतियां करने से जरूर बचें.

एक्स को सोशल मीडिया पर स्टॉक करना अगर आप ब्रेकअप के दौर से गुजर रहे हैं तो एक्स को सोशल मीडिया पर स्टॉक करना छोड़ दें और ये मान लें कि आप उस रिश्ते से बाहर निकल गए हैं.

एक्स के बारे में फिजूल बातें करना कई लोग ब्रेकअप के बाद अपने एक्स की बुराइयां करते फिरते हैं. आप ऐसा करने से बचें.

एक्स से किसी तरह का संपर्क न रखें अपने एक्स से न तो सोशल मीडिया पर न ही फिजिकली मिलने जुलने की कोशिश करें.

सोशल मीडिया पर दुखभरे पोस्ट शेयर न करें आप किन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं, इसका ढिंढोरा पीटना जरूरी नहीं है. इसलिए ब्रेकअप के बाद रोने-धोने वाले पोस्ट न करें.

दूसरे चांस के लिए न गिड़गिड़ाएं ब्रेकअप के बाद अपने पार्टनर से दूसरे चांस की बीख न मांगें.  क्योंकि अगर सब ठीक होने की नौबत होती तो ब्रेकअप होता ही नहीं.