हर किसी को अपने घर में जरूर उगाने चाहिए ये 5 पौधे

(Photos Credit: Unsplash)

देश के कई राज्यों में मानसून की एंट्री हो चुकी है. वहीं कई जगह लोग इसकी राह देख रहे हैं.

मानसून का इंतजार सभी को होता है. कुछ लोग इस मौसम में ही अपने घरों में पौधे लगाते हैं.

आज हम 5 ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे जिसे आपको अपने घर में जरूर लगाना चाहिए.

लेमन ग्रास इसका इस्तेमाल चाय बनाने में किया जाता है.  इसके पौधे आपको नर्सरी से मिल सकते है. इसे लगाने का सही समय मानसून है. एक बार लगाने के बाद ये लंबे समय तक चलते हैं.

पुदीना पुदीने को आप बारिश में लगाइए बहुत अच्छे से चलेगा. पुदीना को बढ़ने के लिए नमी की जरूरत होती है.

अपराजिता ये खूबसूरत बेल हमेशा हरी भरी रहती है और खूबसूरत फूल देती है. इसके पौधे में ज्यादा पानी नहीं डालना चाहिए.

करी पत्ता आपके घर में लगा हुआ पौधा आपके हर वक्त काम आ सकता है. नर्सरी से पौधा लाकर लगा लीजिए ये सालों साल चलेंगे.

मनी प्लांट मनी प्लांट हर किसी के घर में होता है. बारिश के मौसम में ये तेजी से बढ़ता है. आप इसे कटिंग से भी लगा सकते हैं.