दोबारा बाल उगाने के नुस्खे

(Photos: Unsplash/Pexels)

हर कोई चाहता है कि जब वो अपना चेहरा शीशे में देखे तो सिर पर घने लंबे बाल हों. गंजेपन से काफी लोग परेशान रहते हैं.

बाल झड़ना एक आम समस्या बन गई है. बाल झड़ने से रोकने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. 

बालों के झड़ने से लोग परेशान रहते हैं. इससे स्ट्रेस भी होता है. बाल झड़ने के कई कारण होते हैं.

सिर पर नए बाल उगाने और हेयर फॉल रोकने के लिए बाजार की तरह-तरह की दवाओं से दो-चार होते हैं.

काफी लोग सोचते हैं कि बाल दोबारा नहीं उग सकते हैं. हालांकि कुछ घरेलू तरीकों से बाल को दोबारा उगाया जा सकता है.

1. नए बाल उगाने के लिए प्याज का इस्तेमाल करें. गंजेपन को दूर करने के लिए प्याज का रस काफी कारगर होता है.

2. दोबारा बाल उगाने के लिए आंवले का तरीका भी अपना सकते हैं. रात को सोने से पहले आंवले का रस सिर में लगा लें. अगले दिन बाल को धोएं.

3. अपने सिर पर दोबारा बाल देखना चाहते हैं तो जैतून और नारियल का तेल लगाना शुरू कर दीजिए. बाल उगाने के लिए ये काफी असरदार होता है.

4. नीम कई बीमारियां को दूर करता है. इसी तरह नीम के तेल से बाल भी आ जाते हैं. नीम का तेल लगाने से बाल की जड़ें भी स्ट्रॉन्ह होंगी.

5. नींबू का रस लगाने से बाल की ग्रोथ होती है. साथ ही लगातार नींबू का रस लगाने से नए बाल के आने की संभावना होती है.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.