Photos: Pixabay
समझदार लोगों की एक निशानी यह होती है कि वे हमेशा सीखने की चाह रखते हैं. भले ही वह कहीं भी हों, उनके अंदर सीखने की भूख नहीं मिटती.
ऐसे ही समझदार लोग किसी से बातचीत के दौरान भी कुछ सवाल करते हैं, जो उन्हें लोगों के अनुभव से जुड़ने का मौका देता है.
1. आप फिलहाल किस बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं?
यह सवाल एक इंसान को अपनी रुचियों और प्रेरणाओं को साझा करने के लिए आमंत्रित करता है. इंसान अपने प्लान और अनुभव आपसे साझा करेगा.
2. अगर आप किसी जिन्दा या मुर्दा इंसान के साथ डिनर कर सकें, तो वो कौन होगा?
इससे आप इंसान की पसंद और नापसंद को बहुत अच्छी तरह से समझ सकते हैं. यह सवाल उस इंसान के मूल्यों, प्रेरणाओं और आकांक्षाओं पर चर्चा करने का दरवाजा खोलता है.
3. आपने हाल ही में कौन सा ऐसा सबक सीखा है जिसने आपको हैरान किया है?
इस सवाल का जवाब देते हुए इंसान अपनी पसंद और अनुभव तो बताएगा ही. बल्कि वह खुलकर भी बात करेगा. किसी इंसान को गहराई से जानकर आप उससे बहुत कुछ सीख सकते हैं.
4. आपने अब तक का सबसे साहसिक काम क्या किया है?
इसके जवाब में इंसान अपनी पर्सनेलिटी तो आपसे साझा करेगा ही, साथ ही आपको जीवन से जुड़ी कुछ अच्छी कहानियां और अच्छे आइडिया भी मिलेंगे.
5. आपका ऐसा कौन सा सपना है जिसे आपने अभी तक पूरा नहीं किया है?
यह सवाल आकांक्षाओं और भविष्य की योजनाओं के बारे में बातचीत को बढ़ावा दे सकता है. इससे प्रोत्साहन और समर्थन मिल सकता है.
सबसे जरूरी है कि इस तरह के सवाल करके आप इंसान से एक कनेक्शन बना सकते हैं. बातचीत में सबसे जरूरी यही है.