मंद बुद्धि लोगों की 5 निशानियां

(Photos Credit: Getty)

तेज दिमाग वाले लोग तो कहीं भी पहचान में आ जाते हैं लेकिन क्या आप मंद बुद्धि लोगों की पहचान आसानी से कर सकते हैं.

यहां कुछ आदतें हैं जिनकी वजह से आप आसानी से मंद बुद्धि और तेज दिमाग वालों में फर्क कर पाएंगे.

विदुर नीति में 5 तरह के लोगों का जिक्र किया गया है जोकि “मूर्ख” की श्रेणी में आते हैं.

1. बिना काम किए बैठे-बिठाए पैसे कमाने के सपने देखने वालों को भी मुर्ख माना गया है. 

2. बिना पढ़े ही खुद को ज्ञानी मानकर जरूरत से ज्यादा बोलने वाला इंसान मूर्ख की श्रेणी में आता है.

3. ऐसे लोग जो हर वक्त सोने में दिलचस्पी रखते हैं उन्हें भी दुनिया की नजर में मूर्ख माना जाता है.

4. जिन लोगों में कम दिमाग होता है वो हर वक्त सिर्फ खाने के बारे में सोचते रहते हैं.

5. जो लोग मूर्ख होते हैं उन्हें बात-बात पर गुस्सा आता है.