डबल फेस लोगों की होती हैं ये निशानियां

कई बार आपको लगता है कि आपका सबसे करीबी आपकी भावनाओं को नहीं समझ रहा है.

अगर आपको ये पता लगे कि आपका दोस्त असल में आपका दोस्त नहीं बल्कि दुश्मन है तो ये कसी सदमे से कम नहीं होता.

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके करीबी लोगों में से कोई डबल फेस है या नहीं...तो यहां कुछ टिप्स है.

डबल फेस वाले लोगों को हमेशा दूसरों से अटेंशन चाहिए होती है.

ऐसे लोगों के शब्द इनके काम से मैच नहीं करते. यानी ये लोग बोलते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं.

ये लोग दूसरों की तरक्की से जलते हैं. इन्हें सिर्फ खुद से मतलब होता है.

दो चेहरे वाले लोग नकली चेहरा पहनने में माहिर होते हैं. वे आपको देखकर उत्साहित होने का दिखावा करते हैं.

जब आप डबल फेस वाले किसी दोस्त को अपनी किसी परेशानी के बारे में बताते हैं, तो वो आपकी बातों पर ध्यान नहीं देते.