(Photos Credit: Unsplash)
हमने अक्सर देखा है कि लड़के अपना दुख किसी के साथ नहीं बाटते फिर चाहे वे कितनी ही बुरी परिस्थिति से क्यों न गुजर रहे हों.
बचपन से लड़कों को कहा जाता है कि लड़के रोते नहीं हैं. वहीं देखा गया है कि लड़के लड़कियों की तुलना में ज्यादा इमोशनली स्ट्रॉन्ग होते हैं.
कई ऐसी बातें होती हैं, जिसे केवल लड़के ही समझ सकते हैं तो चलिए जानते हैं इन बातों के बारे में.
1. लड़के हमेशा अपनी इच्छाओं को भूलकर परिवार की जिम्मेदारी निभाने के बारे में सोचते हैं. जिसे वे बिना किसी को कहे करते हैं.
2. घर में बैठने पर निकम्मा, बाहर घूमने पर आवारा कहे जाने का दर्द लड़के ही समझ सकते हैं.
3. परिवार की जिम्मेदारियों के बीच लड़कों का सपना टूटता है. जिसका दुख वे कभी किसी को नहीं बांटते.
4. लड़कों का स्वभाव बिलकुल नारियल की तरह होता है. वे अंदर से भले ही कितने भी नरम हों, बाहर से सख्त बने रहते हैं.
5. हमेशा लोगों की नजर में लड़कों को गलत समझा जाना जबकि लड़कियां को अच्छा समझे जाने का दुख.