Image Credit: Pixabay
कई बार किचन, बाथरूम में लगे नल से पानी बूंद-बूंद कर टपकता रहता है.
Image Credit: Pixabay
अगर आपके घर का भी नल टपक रहा है तो यहां आपके लिए कुछ टिप्स है.
Image Credit: Pexels
सबसे पहले तो नल चेक करें कि आखिर किस वजह से लीकेज हो रही है.
Image Credit: Pexels
नल तभी टपकता है जब उसका कोई पार्ट ढीला हो गया हो या टूट गया हो. इसलिए वो पार्ट बदल दें.
Image Credit: Pixabay
कई बार नल में गंदगी फंसने की वजह से भी लीकेज होती है, आप चाहें, तो इसे खुद ही खोल कर ठीक कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
अगर लीकेज कम है तो आप वॉटरप्रूफ टेप से भी काम चला सकते हैं.
Image Credit: Pixabay
कई बार नल में लगे रिंग के लूज होने की वजह से भी लीकेज होती हैं, इसके लिए आप औजार के मदद से इसे टाइट कस दें.
Image Credit: Pixabay
अगर फिर भी लीकेज की दिक्कत दूर नहीं होती है को प्लंबर की मदद लें.
Credit: Getty Images