वर्कप्लेस का माहौल अच्छा रहना बेहद ही जरूरी है.
इससे न केवल प्रोडक्टिविटी अच्छी होती है बल्कि काम में मन भी लगता है.
लेकिन कई बार विपरीत परिस्थितियों में कलीग के बीच मनमुटाव हो जाता है.
ऐसी स्थिति में आपको जल्द से जल्द इसे खत्म कर लेना चाहिए.
बहस या मनमुटाव के पीछे की वजह की तलाश करें.
नकारात्मक व्यवहार से दूरी बनाएं और कभी किसी गॉसिप का हिस्सा न बनें.
कम्युनिकेशन गैप को कभी भी जगह न दें. अगर आपको किसी कलीग की बात बुरी लगी है तो सामने से आकर इस बारे में बात करें.
अगर छोटा मोटा कोई डाउट है तो कलीग से इसे क्लैरीफाई करने की कोशिश करें.