50 की उम्र में भी दिखेंगी जवां

स्किन के लिए विटामिन डी बहुत जरूरी होता है. सूरज विटामिन डी का बेहतरीन सोर्स माना जाता है.

Courtesy : Instagram

विटामिन डी के सोर्स: मशरूम, ऑरेंज जूस, दूध, अनाज, साल्मन फिश

Courtesy : Instagram

स्किन को हेल्दी और लंबे समय तक जवां बनाए रखने के लिए विटामिन ए जरूरी होता है.

Courtesy : Instagram

गाजर में भरपूर मात्रा में विटामिन A मौजूद होता है.

Courtesy : Instagram

स्किन को चमकदार बनाए रखने के लिए विटामिन सी का नियमित रूप से इस्‍तेमाल फायदेमंद होता है.

Courtesy : Instagram

विटामिन सी आमतौर पर खट्टे फलों जैसे संतरे और नींबू में पाया जाता है.

Courtesy : Instagram


विटामिन ई एजिंग को रोकने में मदद करता है. विटामिन ई से हमारी त्वचा और बाल अच्छे रहते हैं.

Courtesy : Instagram


बादाम विटामिन ई से भरपूर स्रोत माना जाता है. पालक विटामिन ई का अच्छा स्रोत है.

Courtesy : Instagram


त्वचा की देखभाल के लिए विटामिन K आवश्यक माना जाता है.

Courtesy : Instagram


विटामिन K हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे सरसों का साग, मूली, वनस्पति तेल एवं डेयरी प्रॉडक्ट्स से मिलता है.

Courtesy : Instagram