राहुल प्रीत सिंह ने बताईं खुश रहने के किताबें

राहुल प्रीत सिंह ने एक पॉड्कास्ट में बात जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में बात की.

इस दौरान वह अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात  कर रही थीं.

उन्होंने बताया कि इस बीच उन्हें अपनी मेंटल हेल्थ को मजबूत करने का निश्चय लिया.

उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया ताकि अगर उनकी जिंदगी में उतार-चढ़ाव आता है तो वह किस तरह खुद को मजबूत बनाए रखेंगी.

इस लिए उन्होंने मेंटल हेल्थ को बेहतर करने के लिए किताबें पढ़ना शुरू किया. 

आइए बताते हैं उन्होंने किन किताबों को लोगों को पढ़ने का सुझाव दिया.

1. द पॉवर ऑफ नाउ

2. यू कैन हील यॉर लाइफ

3. कॉसमिक कॉन्शियसनेस

4. कॉनवर्सेशन्स विद गॉड

5. ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी

6. इनर इंजीनियरिंग